India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy Predictions : पाकिस्तान को हरा कर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 3 फरवरी को होना है। अभी तक भारतीय टीम ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद सारी टीमें भारत की लोहा मान रही हैं। अब इसी कड़ी में एक पूर्व क्रिकेटर, सेलेक्टर ने भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में चैंपियंस ट्रॉफी को एक बार फिर से अपने नाम कर सकती है। यही नहीं सबा करीम ने भारत के ये टूर्नामेंट जीतने के पीछे की 3 वजह भी बताई हैं, जिससे किसी भी दूसरी टीम के लिए भारत को हरा पाना काफी मुश्किल होगा। न्यूज 18 से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर, सेलेक्टर और चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने ये बातें कही हैं।

पाकिस्तान में नया बवाल, Champions Trophy की वजह से गई 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की नौकरी, जानें क्या है पूरा मामला?

भारतीय गेंदबाजों की शानदार इकॉनमी

अभी तक के मैंचों में भारतीय स्पिनर्स ने शानदार खेल दिखाया है। इसी पर सबा करीम ने कहा वनडे क्रिकेट में 15 से 40 ओवर का खेल सबसे अहम होता है जहां पर मैच किस तरफ जाएगा इसकी पूरी रूपरेखा तैयार होती है और ज्यादातर टीमें स्पिन डिपार्टमेंट के भरोसे रहती है। ऐसे मेंभारतीय टीम के पास बहुत बड़ा एडवांटेज है उनके स्पिनर्स जो पिछले दोनों मैचों में मैच को कंट्रोल करने में कामयाब रहे। अगर हम भारतीय स्पिनर्स का पिछले दो मैचों के आकड़ों पर नजर डालें तो कुलदीप ने 4.37, रवींद्र जडेजा ने 4.81 और अक्षर पटेल ने 4.84 के इकॉनमी से गेंदबाजी की है . यानि जब विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए रनगति बढ़ाने का समय होता है तब ये तिकड़ी रन रोकने में अभी तक सक्षम रही है।

भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट

गेंदबाजी के बाद अगर हम बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले दोनों मैचों में भारतीय टीम ने रन चेज करके मैच जीतें हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 228 रन 46.3 ओवर में बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ 241 रन 42.3 ओवर में बना लिए। इससे ये पता चलता है कि भारत ने दोनों मैचों में लगभग 5 की औसत से रन बनाए. इतना ही नहीं भारत के टॉप चार बल्लेबाज शुभमन गिल , रोहित विराट और श्रेयस सभी लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं विराट भी फॉर्म में वापस आ गए हैं। गिल और विराट का औसत इस टूर्नामेंट में 147 और 122 का है। सबा के मुताबिक किसी भी टीम के टॉप 4 ऐसे फॉर्म में हो तो किसी भी टीम के लिए ऐसी टीम को रोकना मुस्किल होता है।

दूबई में मिलेगा भारत को फायदा

सबा के मुताबिक भारतीय टीम को सारे मैच दुबई में खेलना है जिसका उनको काफी फायदा मिलेगा। भारतीय टीम पिच और परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल चुकी है। गेंदबाज और बल्लेबाज पिच को अच्छे से समझ चुके है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ हुए मैच में शमी के अनफिट होने के बावजूद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। भारत की गेंदबाजी दुबई के पिच को सूट करती है और ये गेंदबाज बल्लेबाजी में बहुत गहराई दे रहा है। अगर भारतीय टीम ऐसे ही खेलती रही तो टीम का ट्रॉफी जीतना लगभग तय माना जा रहा है।

VIDEO: ‘रिजवान…कौन सा टैलेंट’, Champions Trophy से बाहर होने पर Pakistan में कलह जारी, एक दूसरे से भिड़े शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज