India News (इंडिया न्यूज),Former Ipl Chairman Lalit Modi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक हालिया पॉडकास्ट में मोदी ने कहा कि श्रीनिवासन ने अंपायर फिक्सिंग और नीलामी में धांधली जैसी अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया। ललित मोदी ने कहा कि श्रीनिवासन को शुरू में आईपीएल की सफलता पर शक था, लेकिन जब टी20 लीग ने धमाल मचाया, तो वह इसमें शामिल हो गए। मोदी ने यह भी दावा किया कि श्रीनिवासन बोर्ड के सदस्य बनने के बाद उनके सबसे बड़े विरोधी बन गए थे।

अंपायरों की होती थी फिक्सिंग

मोदी ने आरोप लगाया कि श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में अंपायरों की नियुक्ति करते थे, और इसमें हितों के टकराव का मामला था। उन्होंने कहा, “श्रीनिवासन चेन्नई के अंपायरों को नियुक्त करते थे, जो कि फिक्सिंग था। जब मैंने इसे उजागर करने की कोशिश की तो वह मेरे खिलाफ हो गए।” यही नहीं मोदी ने श्रीनिवासन पर नीलामी में धांधली करने का भी आरोप लगाया, खासकर इंग्लिश क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को लेकर। उन्होंने कहा कि सीएसके ने फ्लिंटॉफ को खरीदने के लिए जानबूझकर बोली से बचने का आदेश दिया था। मोदी ने कहा, “हमने फ्लिंटॉफ को श्रीनिवासन को देने के लिए धांधली की। हर टीम को इसके बारे में पता था।”

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा समीकरण बदला, ये टीम भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा! बस एक गलती और हाथ से फिसली ट्रॉफी…

‘IPL सफल नहीं होने देना चाहते थे श्रीनिवासन’

मोदी ने यह भी बताया कि उन्होंने श्रीनिवासन का इसलिए विरोध किया क्योंकि वह आईपीएल को सफल होने नहीं देना चाहते थे। मोदी ने कहा, “आईपीएल जैसा आयोजन करने में जो भी बाधाएं आईं, मुझे उन्हें दूर करना पड़ा।” ललित मोदी ने एन श्रीनिवासन पर आरोप लगाया कि वह आईपीएल की शुरुआत में इसके विरोधी थे, लेकिन बाद में जब लीग सफल हुई तो उसमें भागीदार हो गए। इसके अलावा, उन्होंने अंपायर फिक्सिंग और नीलामी में धांधली जैसे गंभीर आरोप भी लगाए, जो आईपीएल के पहले वर्षों में हुई थी।

IPL Auction 2025: इन 5 खिलाड़ियों की ऐसी फूटी किस्मत, कौड़ियों के दाम में भी ‘मालिक’ ने नहीं खरीदा, दशकों की मेहनत भी नहीं आई काम