India News (इंडिया न्यूज),Team India Head Coach: टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मंगलवार (09 जुलाई) को गंभीर को हेड कोच नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की। गौतम गंभीर भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के पिछले पांच हेड कोच कौन थे और किसका कार्यकाल सबसे ज्यादा सफल रहा।

गैरी कर्स्टन

गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के सबसे सफल कोचों में से एक माने जाते हैं। कर्स्टन के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2011 वनडे विश्व कप जीता था। यह टीम इंडिया का 28 साल बाद दूसरा वनडे विश्व कप खिताब था। कर्स्टन 2008 से 2011 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे।

डंकन फ्लेचर

गैरी कर्स्टन के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज डंकन फ्लेचर को हेड कोच नियुक्त किया गया था। फ्लेचर ने 2011 से 2015 तक टीम इंडिया को कोचिंग दी। फ्लेचर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने व्हाइट बॉल में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। हालांकि फ्लेचर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब प्रदर्शन किया।

Gautam Gambhir: ‘क्योंकि वह इसके हकदार हैं’…गौतम के कोच बनने के बाद पत्नी नताशा जैन रिएक्शन हुआ वायरल

रवि शास्त्री

डंकन फ्लेचर के बाद टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी रवि शास्त्री को सौंपी गई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज दो बार टीम इंडिया के हेड कोच रहे। सबसे पहले उन्होंने 2014 से 2016 के बीच टीम के डायरेक्टर और कोच के तौर पर काम किया था। इसके बाद फिर 2017 से 2021 तक रवि शास्त्री को एक बार फिर टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। इस दौरान टीम इंडिया 2019 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची।

अनिल कुंबले

रवि शास्त्री के दोनों कार्यकाल के बीच अनिल कुंबले करीब एक साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे। कुंबले 24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक टीम के मुख्य कोच के पद पर रहे। कुंबले की कोचिंग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि कोहली से अनबन के कारण उनका कार्यकाल महज एक साल में ही खत्म हो गया।

Hardik Pandya: क्या हार्दिक लेंगे टी20 में रोहित की जगह? श्रीलंका के खिलाफ संभाल सकते हैं टीम की कमान

राहुल द्रविड़

रवि शास्त्री के दूसरे कार्यकाल के बाद राहुल द्रविड़ को मेन इन ब्लू का मुख्य कोच बनाया गया। राहुल द्रविड़ की कोचिंग टीम इंडिया के लिए शानदार रही। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची। राहुल के कार्यकाल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 2024 टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।