इंडिया न्यूज (India News), Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद एक चैनल के शो पर बातचीत करते हुए आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का कसूरवार फैन्स को बताया है। दरअसल ऑस्ट्रलिया के हाथों करारी हार के बाद भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत हासिल करने का सपना एकबार फिर अधूरा रह गया। कोई इस शर्मनाक हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी मान रहा है, तो कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने गेंदबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है।

गौतम गंभीर क्या कहा?

गौतम गंभीर ने  कहा, “मुझे लगता है यह बात बहुत लोग नहीं बोलेंगे.. लेकिन यह सच्चाई है और दुनिया के सामने आनी चाहिए। हमारा देश टीम ऑब्सेस्सेड देश नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत ऑब्सेस्सेड देश है..। हम एक खिलाड़ी को टीम से बड़ा मानते हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बाकी देशों में टीम बड़ी है, एक खिलाड़ी नहीं..। यही वजह है कि हम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, क्योंकि हम टीम से ज्यादा एक खिलाड़ी से ऑब्सेस्सेड रहते हैं।”

टीम इंडिया ने 4 बार गवाया फाइनल मुकाबला

मालूम हो कि भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में यह चौथा फाइनल मुकाबला गंवाया है। मैच में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 से पीटा। साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के चैंपियन बनने के ख्वाब को कुचला था। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्कृरण में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब न्यूजीलैंड भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी।