India News (इंडिया न्यूज)Gautam gambhir on rcb road show: 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान जब गौतम गंभीर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ की घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया। गौतम गंभीर ने कहा कि हमें रोड शो नहीं करना चाहिए और लोगों की जान इससे ज्यादा जरूरी है।
बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में रोड शो किया गया। आरसीबी की टीम की बस सबसे पहले विधानसभा पहुंची, जहां राज्य के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके बाद टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आई. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक भी जुटे थे। जब स्टेडियम के अंदर आरसीबी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी बाहर भगदड़ जैसी दुखद घटना घटी. जैसे ही टीम को इसकी खबर मिली, कार्यक्रम को जल्दी से खत्म कर दिया गया। बता दें कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
इसे कहते हैं रईसी… गर्मी से परेशान न हों भैंसें, शख्स ने तबेले में लगा दिए एसी,, Video देख फटी रह जाएंगी आंखें
आरसीबी के रोड शो पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?
गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं माना कि हमें रोड शो की जरूरत है। 2007 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी मेरी यही राय थी। लोगों की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं हमेशा यही कहता रहूंगा। भविष्य में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के आयोजन बंद जगह या स्टेडियम के अंदर होने चाहिए। जो हुआ वह बहुत दुखद है। हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।’
आरसीबी के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘हमें रोड शो नहीं करना चाहिए, लोगों की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। आप 11 लोगों को नहीं खो सकते।’
आरसीबी ने 18 साल में पहली बार अपने नाम किया आईपीएल का ख़िताब
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। उन्होंने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी।