India News (इंडिया न्यूज), Glenn Maxwell Inning Like Word Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शानदार फॉर्म लौट चुके हैं। मैक्सवेल फिलहाल बिग बैश लीग 2024-25 में नजर आ रहे हैं। वह टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले जा रहे टूर्नामेंट के 32वें मैच में मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली और 173.08 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 122 मीटर का छक्का लगाकर सबको चौंका दिया। यही नहीं, दर्शकों को यह पारी देख 2023 वर्ल्ड कप की याद या गई, जब उन्होंने अफगानिस्तान के सामने एक छोर से डटे रहकर दोहरा शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी।
मैक्सवेल ने लगाया 122 मीटर लंबा छक्का
मैच की पहली पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने 122 मीटर का छक्का लगाया। उन्होंने यह छक्का तेज गेंदबाज के रिचर्डसन को लगाया। मैक्सी ने लॉन्ग ऑन की तरफ जोर से बल्ला घुमाया और गेंद सीधे स्टैंड में चली गई, जिसका वीडियो बीबीएल के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया।
अपनी पारी में लगाए 10 छक्के
बता दें कि मैक्सवेल ने मैच में 52 गेंदों पर 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 90 रन बोर्ड पर लगाए। गौर करने वाली बात यह है कि मैक्सवेल के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। टीम के कुल 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
लोगों को आई 2023 वर्ल्डकप के याद
गौरतलब है कि मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 165 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी ग्लेन मैक्सवेल ने 90 रनों की खेली। इस पारी को देख लोगों को वर्ल्ड कप 2023 की याद आ गई, जब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के 7 विकेट जल्दी गिर जाने पर मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 201 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से दाखिल किया नामांकन! BJP पर साधा निशाना