Global Indian Pravasi Kabaddi League (GI-PKL) में शुक्रवार को तमिल लायनेस और पंजाबी टाइग्रस ने महिला सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में खेले गए। महिलाओं के मुकाबलों में लीग स्टेज का समापन रविवार को होगा और यह दिन बेहद खास रहने वाला है क्योंकि बची हुई चार टीमें सेमीफाइनल की बाकी दो जगहों के लिए जोर आजमाएंगी।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में पंजाबी टाइग्रस, हरियाणवी ईगल्स और भोजपुरी लेपर्डेस ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। इस मौके पर आईएएस और प्रिंसिपल कमिश्नर मोना श्रीनिवास और गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के डीन एवं प्रॉक्टर प्रोफेसर अशोक खन्ना ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HIPSA) की अध्यक्ष श्रीमती कांति डी. सुरेश, GI-PKL के को-फाउंडर श्री कार्तिक डम्मू और श्री सोहन तुसिर भी इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
हरियाणवी ईगल्स की रोमांचक जीत
पहले मुकाबले में हरियाणवी ईगल्स ने मराठी फाल्कन्स को 29-28 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह लीग में हरियाणवी ईगल्स की पहली जीत थी। मराठी फाल्कन्स ने रेड पॉइंट्स (16) में बढ़त बनाई थी, लेकिन हरियाणवी ईगल्स की दमदार डिफेंस ने 15 टैकल पॉइंट्स और 4 सुपर टैकल के साथ जीत की नींव रखी।
भोजपुरी लेपर्डेस ने तेलुगू चीता को हराया
दूसरे मुकाबले में भोजपुरी लेपर्डेस ने तेलुगू चीता को 26-25 से हराया। हालांकि चीता ने 17 रेड पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन लेपर्डेस की मजबूत डिफेंस ने 10 टैकल पॉइंट्स और 2 ऑल आउट पॉइंट्स के दम पर मुकाबला अपने नाम किया। यह मैच भी आखिरी पलों तक बेहद रोमांचक रहा।
पंजाबी टाइग्रस की शानदार जीत
तीसरे मुकाबले में पंजाबी टाइग्रस ने तमिल लायनेस को 40-18 से करारी शिकस्त दी। टाइग्रस ने 19 रेड पॉइंट्स, 15 टैकल पॉइंट्स और 6 ऑल आउट पॉइंट्स के साथ एकतरफा प्रदर्शन किया। तमिल लायनेस डिफेंस में संघर्ष करती नजर आई और केवल 4 टैकल पॉइंट्स ही जुटा सकी। टाइग्रस की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें बड़ी जीत दिलाई, जिसमें एक सुपर रेड भी शामिल थी।
शनिवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले
शनिवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले फिर से शुरू होंगे:
-
शाम 6:00 बजे: हरियाणवी शार्क्स बनाम तमिल लायंस,
-
7:00 बजे: पंजाबी टाइगर्स बनाम भोजपुरी लेपर्ड्स,
-
8:00 बजे: मराठी वल्चर्स बनाम तेलुगू पैंथर्स के बीच लीग स्टेज का अंतिम मैच खेला जाएगा।
महिला और पुरुष टीमों के बारे में
पुरुष टीमों में शामिल हैं: मराठी वल्चर्स, भोजपुरी लेपर्ड्स, तेलुगू पैंथर्स, तमिल लायंस, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स।
महिला टीमों में शामिल हैं: मराठी फाल्कन्स, भोजपुरी लेपर्डेस, तेलुगू चीता, तमिल लायनेस, पंजाबी टाइग्रस और हरियाणवी ईगल्स।
लाइव प्रसारण: कबड्डी के सभी मुकाबले
कबड्डी के सभी मुकाबले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स और Waves OTT पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3 और FanCode पर भी शाम 6:00 बजे से उपलब्ध रहेगा।