India News (इंडिया न्यूज), Priyansh Arya: प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 47 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका आईपीएल डेब्यू मैच है। आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद चर्चा में आए थे। प्रियांश ने 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके लगाए।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े।

प्रियांश आर्य ने DPL में एक ओवर में 6 छक्के लगाए

प्रियांश आर्य ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलने वाले प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था। आईपीएल में डेब्यू करने वाले प्रियांश आर्य ने कुल 18 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं।

Khelo India Para Games 2025: जसप्रीत कौर ने बनाया नया नेशनल पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड, LA 2028 में भारत के लिए पदक जीतने का लक्ष्य

102 रन है सर्वोच्च स्कोर

उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है। एक शतक के अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इनमें उनके नाम 36 छक्के और 54 चौके हैं। इसके अलावा प्रियांश आर्य ने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं।

बिजली के झटके, तीन चम्मच दलीया… नर्क चले जाना पर पुतिन की जेल मत जाना, लीक हुई ऐसी Photo, कांप उठेगी सैनिकों की रूह

कुंडली में इस ग्रह के कमजोर पड़ते ही जिंदगी को बर्बादी की कगार तक लें आता है इनका असर, मात्र एक उपाय बचा सकता है आपका जीवन!