India News (इंडिया न्यूज़),GT VS PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां मुकाबला गुरुवार (4 अप्रैल) को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर रन बनाए। अब जीत के लिए पांजाब किंग्स को रन बनाने होंगे।
गिल ने जीता दिल
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 29 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा। ऋद्धिमान साहा 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साहा को तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। वहीं साई सुदर्शन ने 33 रन की पारी खेली। केन विलियमसन ने 26 रन की पारी खेली। ऋद्धिमान साहा ने 11 रन की पारी खेली। विजय शंकर ने 8 रन की पारी खेली।
कागिसो रबाडा ने झटके 2 विकेट
वहीं पंजाब किग्स की गेंदबाजी की बात करें तो कागिसो रबाडा ने 2 विकेट अपने नाम किया। हरप्रीत बराड़ और सैम करन ने 1-1 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सबः तन्य त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विद्वत कवेरप्पा