India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले में आज (31 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हैं। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IPL 2024: पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, विजयरथ पर सवार चेन्नई देगी कड़ी चुनौती
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते। हालांकि, उन्हें उनके मनमुताबिक फैसला टॉस हारने पर भी मिला है।
शुभमन ने प्लेइंग-11 में किए दो बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। शुभमन ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद और साई किशोर की जगह दर्शन नालकंडे आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साह (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर।
सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।
अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड
- खेले गए मैच: 11
- गुजरात टाइटंस जीते: 7
- गुजरात टाइटंस हारे: 4