India News (इंडिया न्यूज), MI vs GT: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ मुकाबले में 29 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। पंजाब के मुलनपुर में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के लिए हर हाल में जीतना जरूरी है। जीतने वाली टीम 1 जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन मैच से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि मौसम कैसा रहेगा? अगर मुलनपुर में बारिश होती है और इस वजह से मैच रद्द होता है तो किस टीम को क्वालीफायर-2 में एंट्री मिलेगी?

मौसम डाल सकता है खलल?

आईपीएल 2025 के लीग चरण के दौरान गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने 14 में से 9 मैच जीते। शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की और 14 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। यह टीम चौथे नंबर पर रही। अब दोनों टीमें 30 मई को मुलनपुर में आमने-सामने होंगी। दोनों ही एलिमिनेटर मैच जीतकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगी। लेकिन उससे पहले फैंस के लिए मौसम का हाल जानना जरूरी है।

हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई को मुलनपुर में हल्के बादल छा सकते हैं। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और शाम को 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। बता दें कि मैच से पहले मुलनपुर में बारिश हुई है। लेकिन खेल से पहले मौसम साफ हो गया है।

हरियाणा में कल होगी ‘मॉक ड्रिल’…होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा का बयान -किसी को भी ‘पैनिक’ लेने की जरूरत नहीं, बताई मॉक ड्रिल की ‘बड़ी वजह’  

अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

वैसे तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है, लेकिन मौसम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। मैच से पहले ही मुल्लांपुर में बारिश हो चुकी है। ऐसे में अगर फिर से बारिश होती है और इस वजह से मैच धुल जाता है तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा। आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर प्लेऑफ के दौरान कोई मैच रद्द होता है तो पॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को अगले राउंड में एंट्री मिलती है। गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे नंबर पर थी। यानी अगर मैच रद्द होता है तो जीटी सीधे क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी। इसलिए एमआई नहीं चाहेगी कि मैच पर बारिश का असर पड़े।

Covid-19: क्या फेफड़ों पर इस बार भी धावा देगा कोरोना? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट