इंडिया न्यूज़ : दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-16  के शुरुआत मैच में ही लखनऊ के हाथों 50 रन की हार मिली थी। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के न तो गेंदबाज चले और न ही बल्लेबाजों का दमखम दिखा। बता दें,पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैर -मौजूदगी के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी का भी साथ नहीं मिल पाया था। आज दिल्ली का सामना गत वर्ष की चैम्पियन गुजरात से है। अब देखना होगा दिल्ली दूसरे मैच में गुजरात को हराकर जीत का खता खोल पाती है या गुजरात का इस सीजन में विजयी अभियान आगे भी बरकरार रहता है।

दिल्ली को दिखाना होगा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमखम

बता दें, दिल्ली अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात से मुकाबला करने उतरेगी । अभी तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें गुजरात को 14 रन से जीत हासिल हुई है। ऐसे में दिल्ली को सबसे ज्यादा उम्मीदें जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श से होंगी। मार्श लखनऊ के खिलाफ नहीं चल पाए थे जिसकी वजह से  दिल्ली को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की सफलता के लिए मार्श का चलना बेहद जरूरी है। वहीँ दिल्ली को मैच मेंं वापसी करने के लिए बेहतर खेल दिखाने की जरुरत है। कप्तान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श के अलावा टीम में शामिल भारतीय तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। वहीं, गुजरात के खिलाफ मैच के लिए नॉर्त्जे और एनगिडी दोनों उपलब्ध होंगे।

गुजरात जीत का लय रखें चाहेगी बरकरार

मालूम हो, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात काफी अच्छा प्रर्दशन रहा है। पहले मैच में चेन्नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के हौसलेे बुलंद हैं। हालांकि, डेविड मिलर पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद भी उसे झटका लगा है। बावजूद इसके मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ की तेज गेंदबाजों की जोड़ी टीम को संतुलन प्रदान कर रही है। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने चेन्नई के खिलाफ गुजरात को शानदार शुरुआत दी। शुभमन गिल शानदार फार्म में है और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।