India News(इंडिया न्यूज), Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम में जो पहले खिलाड़ी थे और जो अब हैं और जो आएंगे, सब अपनी कला में माहिर हैं। कोई बल्लेबाजी में बेहतर है तो कोई गेंदबाजी में। ऐसे में आप अकसर देखते होंगे कि विराट, रोहित, सचिन के फैंस में हमेशा विवाद चलती है कि कौन ज्यादा अच्छा खिलाड़ी है। लेकिन वाकई में बात की जाए तो किसी एक को चुनना नामुमकिन है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज हरभजन सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नजरों में टॉप 3 प्लेयर्स कौन हैं। उनका जवाब हैरान कर देने वाला था। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
हरभजन ने चुने टॉप 3 बल्लेबाज
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दौरान बोलते हुए हरभजन सिंह ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को चुना, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को चुना। भज्जी के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को चुना। कुछ खिलाड़ियों ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को चुना।
रॉबिन उथप्पा ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों में सर विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को चुना। उथप्पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी अपनी लिस्ट से बाहर रखा।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने टॉप-3 बल्लेबाजों से दूर रखा। फिंच ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग को शामिल किया।
बाकी पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को शामिल किया। रैना ने टॉप-3 की लिस्ट में किसी पूर्व खिलाड़ी को नहीं चुना। उन्होंने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट को शामिल किया।
इंडिया ने जीता वर्ल्ड चैम्पियंस का खिताब
बता दें कि इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीता था। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 13 जुलाई को खेला गया था, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंडिया चैंपियंस ने यह खिताब युवराज सिंह की कप्तानी में जीता था।