India News (इंडिया न्यूज), Hardik Padya Injured: भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारत से शानदार जीत दर्ज की। शुरु से लेकर आखिर तक ये मुकाबला ज्यादातर भारत के पक्ष में रहा, लेकिन मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक को गंभीर चोट आ गई।
ऐसे चोटिल हुए हार्दिक
भारत-बांग्लादेश के मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसी बीच अपने पहले ऑवर की गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। दरअसल गेदबाजी करने के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज ने सामने हार्दिक पाड्या के तरफ तेज सॉट खेला था, जिसे रोकने के प्रयास में हार्दिक ने अपना पैर लगा दिया। इस प्रयास के दौरान हार्दिक केपांड्या की लेफ्ट एंकल मुड़ गई है। इसके बाद वो चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। अगर पांड्या फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच खेला जाएगा।
स्कैन रिपोर्ट की रिपोर्ट आएगी सामने
बता दें कि इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। फिलहाल स्कैन का रिजल्ट नहीं आ पाया है। स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मुंबई भेजा जाएगा और इसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। बता दें कि भारत का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड से है। यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। इस मुकाबले में अब एक ही दिन का समय बचा है। पांड्या का एक दिन में फिट होना काफी मुश्किल है। अगर वे फिट नहीं हुए तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो जाएंगे। पांड्या बाहर हुए तो उनकी जगह किसी और अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच कूटनीति कर रहा कतर, ये रहा पूरी वजह
- Rajasthan Election 2023: गहलोत के एक बयान ने डाला वसुंधरा को संकट में! जानें क्या है मामला