Asia Cup 2022:
आज से यानी 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होना है। ऐसे में क्रिकेट फैंस बेहद एक्साइटेड हैं । बता दें इस टूर्नामेंट के पहले मूकाबले में आमने सामने होगे अफगानिस्तान और श्रीलंका। इस बात से आप वाकिफ ही होंगे कि हाँगकाँग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) ने एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई (Asia Cup Qualification) कर लिया। हांगकांग में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 8 विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया जहां उसे भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यूएई और हांगकांग के लिए एशिया कप क्वालीफायर्स का अंतिम मैच फाइनल जैसा था। बता दें कि यूएई से मिली जीत के बाद हांगकांग के खिलाड़ियों ने इसका जश्न भी मनाया जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल हांगकांग खिलाड़ियों ने हिन्दी के उसी गाने पर डांस किया जिस पर हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के बाद डांस किया थ। बता दें खिलाड़ियों ने काला चश्मा’ गााने पर जमकर डांस किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स भी हांगकांग खिलाड़ियों के डांस को देखकर गदगद हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां click करें –
https://www.instagram.com/reel/ChwMUzEgF_3/?utm_source=ig_web_copy_link
मैच की बात करें तो अल अमेरात में बुधवार को खेले गए मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19।3 ओवर में 147 रन बनाए। उसकी तरफ से चुंदंगापॉयल रिजवान ने 49 और जावर फरीद ने 43 रन का योगदान दिया। हांगकांग के लिये एहसान खान ने 24 रन देकर चार जबकि आयुष शुक्ला ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। हांगकांग ने 19।3 ओवर में दो विकेट पर 149 रन बनाकर जीत दर्ज की। निजाकत खान (39), यासिम मुर्तजा (58) और बाबर हयात (नाबाद 38) ने हांगकांग की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े – Ind Vs Pak Asia Cup 2022: यहां देखें फ्री में भारत और पाकिस्तान का मैच