India News (इंडिया न्यूज),Payas Jain:भारत के उभरते टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने खेलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेलो इंडिया की पहल की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज देश में युवाओं को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उनसे ओलंपिक जैसे बड़े सपनों को साकार करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है। बता देें पायस जैन ने महज़ 6 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था। उनके माता-पिता भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं, और उन्हीं की प्रेरणा से पायस ने इस खेल को अपना करियर बनाया।

भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल

बता दें टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन एशियाई जूनियर स्वर्ण और विश्व युवा कांस्य पदक विजेता है। भारत में उनकी रैंकिग 5 है। वहीं उनकी विश्व रैंकिग 149 है।

‘Khelo India ने हमारी लाइफ बदल दी’

एक इंटरव्यू में Payas ने कहा “PM मोदी जी ने भारत में खेलों को जो बढ़ावा दिया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। Khelo India जैसे कार्यक्रमों ने हमारे जैसे युवा खिलाड़ियों की लाइफ बदल दी है। अब ट्रेनिंग, कोचिंग और बाकी व्यवस्थाएं पहले से बहुत बेहतर हैं, जो हमारे ओलंपिक सपनों को साकार करने में मदद करती हैं।”

2036 Olympics की ओर भारत की नज़र

2036 ओलंपिक के लिए भारत की मेज़बानी की संभावनाओं के बीच, Payas जैसे खिलाड़ी देश की नई उम्मीद बनकर उभर रहे हैं। आधुनिक ट्रेनिंग तकनीक, खेल विश्लेषण और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करते हुए Payas खुद को हर दिन बेहतर बना रहे हैं।

गिटार और म्यूजिक के शौकीन

खेल के साथ-साथ Payas एक बेहतरीन गिटारिस्ट और सिंगर भी हैं। उनकी टीम उन्हें “रैली और रिफ़ का मास्टर” कहती है। पायस जैन की कहानी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उस भारत की है जो अब खेल को करियर, पहचान और देशभक्ति से जोड़कर देखता है। खेलो इंडिया और पीएम मोदी की नीतियों से प्रेरित होकर, आज की युवा पीढ़ी 2036 ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने का सपना न सिर्फ देख रही है, बल्कि उसे पूरा करने की दिशा में मेहनत भी कर रही है।

‘अफसोस है कि बकरीद पर भी…’, PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने ईद-उल-अजहा के मौके पर यह क्या बोल दिया! सन्न रह गये खुशियां मनाते लोग

शादी के लिए कैसे चुनें सही जीवनसाथी? होने वाले पति के साथ आगे बढ़ने से पहले पूछ लें ये 3 सवाल, संत प्रेमानंद जी से जानें