India News (इंडिया न्यूज), DC vs MI Viral Video: आईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जहां फैन्स को खूब चौके-छक्के देखने को मिले। हालांकि, मैच के दौरान स्टैंड्स में फैन्स के बीच हंगामा भी हुआ। जहां फैन्स एक-दूसरे से भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चलाने लगे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
DC vs MI मैच में बरसे लात-घूंसे
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मैच से जुड़ा एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस वीडियो में फैन्स के बीच जमकर हंगामा हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैच के दौरान कुछ फैन्स आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को जमकर मारने लगे। इस घटना में एक महिला भी शामिल थी, जो इस मारपीट में पीछे नहीं रही। इस महिला फैन ने जमकर थप्पड़ भी मारे। हालांकि, इस मारपीट की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मारपीट को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी बीच-बचाव करना पड़ा। यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान भी फैन्स के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। तब पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फैन्स का दिल जीतने के लिए फैन्स की तरफ टी-शर्ट फेंकी थी, जिसे लेकर फैन्स आपस में भिड़ गए थे। तब भी काफी बवाल हुआ था।
महायुति गठबंधन में फिर आई टकराव की खबर, आखिर एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से किस की शिकायत की?
मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत
यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी खास रहा। उन्होंने मैच में जोरदार वापसी की और जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ढेर हो गई। एक समय दिल्ली ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद मुंबई ने जोरदार वापसी की और सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।