इंडिया न्यूज़ : मुंबई पलटन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन का 25 वां मुकाबला बस कुछ ही देर में शरू होने जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मालूम हो, यह मुक़ाबला हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है।
मालूम हो, दोनों ही टीमों ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद अच्छी वापसी की है। बात करे सनराइजर्स की तो पिछले मुकाबले में हैरी ब्रुक ने शानदार शतक भी लगाया है। वहीँ मुंबई इंडियंस ने भी पिछले मुकाबले में केकेआर को मात दी है। अब दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले में जीत के साथ अपनी लय बरकरार रखने की होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, वाशिंगटन सुन्दर, टी नटराजन।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, जॉन बेहंडरोफ्फ़ ।