India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Retirement: वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच में लांच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मैं सिर्फ एक टेस्ट नहीं खेल रहा हूं। मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है। इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, कौन सी टीम ऑस्ट्रेलिया आकर 2 बार सीरीज जीतकर गई है, हमें बता दो। आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि, हम अब अभी भी सीरीज ड्रॉ करा सकते हैं, जीत तो नहीं सकते हैं लेकिन उन्हें भी सीरीज जीतने नहीं देंगे। इसके अलावा इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रिटायरमेंट पर चल रही अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, बस एक टेस्ट मैच नहीं खेल रहा हूं। रिटायरमेंट नहीं लेने वाला हूं।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लगातार खराब फॉर्म की वजह से टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से आराम दिया। ये खबर सामने आने के बाद लगातार उनके रिटायरमेंट की खबरें सामने आने लगी है इन सब मुद्दों पपर हिटमैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी।
रोहित ने कही ये बात
सिडनी टेस्ट के दौरान बातचीत करते हुए रोहित ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि, उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। वह फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यानी हिटमैन ने साफ कर दिया है कि वह रिटायर नहीं होंगे। इसके अलावा रोहित ने अपनी वापसी की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा कि वह फॉर्म में वापस आ जाएंगे।
मीडिया में चल रही थी रिटायरमेंट की खबरें
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद सामने आई तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहित को चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि रोहित ने उससे बिल्कुल उलट बयान दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद क्या होता है।