India News (इंडिया न्यूज), Baba Azam to Travis Head:  ‘मैं बाबर आजम को एक महीने में ट्रैविस हेड बना दूंगा’। यह बयान युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब अगर ऐसा है, तो यह बड़ा दावा है। लेकिन फिलहाल योगराज सिंह के इस दावे केए पुष्टि करना संभव नहीं है। सोशल मीडिया पर चल रहे योगराज सिंह के बयान को CricWric नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसके मुताबिक वह एक महीने में बाबर आजम को ट्रैविस हेड बना देंगे।

मैं बाबर को हेड बना दूंगा’, बयान कितना प्रामाणिक?

CricWric के मुताबिक, योगराज सिंह ने कहा है कि बाबर आजम को सिर्फ एक महीने के लिए मेरे पास छोड़ दो और फिर मैं उसे ट्रैविस हेड बना दूंगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह बयान कितना पुख्ता है। जब हमने इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो हमें फिलहाल कहीं और कुछ नहीं मिला।

क्या उन्होंने यह बात तब कही थी?

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद योगराज सिंह ने स्पोर्ट्स नेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में यह जरूर कहा था कि अगर वह पाकिस्तान के कोच बनते हैं तो उस टीम की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे। योगराज ने कहा था कि कभी-कभी उनका मन करता है कि वह पाकिस्तान टीम को बुलाएं और उनसे कहें कि अगर उनके पास कोच नहीं है तो एक साल के लिए यह टीम उन्हें दे दें, फिर वह उन्हें शेर बना देंगे।

योगराज सिंह ने माना था कि पाकिस्तान टीम में वह सब कुछ है जो एक बेहतर टीम बनने के लिए चाहिए। उनके पास बड़े स्टार और तेज गेंदबाज भी हैं। अगर किसी चीज की कमी है तो वह है अच्छा प्रबंधन।

लाखों की दवा भी नहीं देगी इतना जल्दी आराम, हार्ट अटैक के खतरे को छूमंतर कर देंगी ये एक्सरसाइज, यदि खाई ये चीज तो मुड़कर नहीं देखेगी दिल की बीमारी

रोहित को मोटा कहने वाले पर भी भड़के

इसके बाद योगराज सिंह ने रोहित शर्मा को मोटा कहने वाले कांग्रेस नेता को भी फटकार लगाई। वह उन पर भड़कते नजर आए और कहा कि अगर वह पीएम होते तो उन्हें देश से बाहर निकाल देते।योगराज सिंह के इन सभी बयानों के सबूत मौजूद हैं। लेकिन, बाबर आजम को एक महीने में ट्रैविस हेड बनाने का उनका वायरल बयान फिलहाल पुष्ट होता नहीं दिख रहा है।

मियां-तियां बोला…सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची गुहार, जज ने सुना डाला बड़ा फैसला, लेकिन क्यों शख्स को कर दिया बाइज्जत बरी