India News(इंडिया न्यूज),Ibrahim Zadran Century Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच में इतिहास रच दिया गया है। इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपना शतक पूरा किया, लेकिन वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने 150 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपनी इस पारी में 146 गेंद खेल कर 177 रन की पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। इब्राहिम जादरान के वनडे करियर का यह छठा शतक है।
शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहमत शाह थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 90 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अगले ही मैच में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही जादरान वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपने पहले मैच हार चुके हैं। ऐसे में बुधवार को खेला जाने वाला यह मैच सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मैच में जादरान ने कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर ला दिया। इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद नबी के साथ 51 गेंदों में 100 रन केए साझेदारी कर डाल।
इब्राहिम जादरान का करियर
इब्राहिम जादरान का वनडे करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 35 वनडे पारियों में अफगानिस्तान के लिए 48 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक लगाए हैं और 7 अर्धशतकीय पारियां उनके नाम हैं। वह अफगान टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो कप्तान शाहिदी के साथ 104 रनों की साझेदारी के अलावा उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ भी 72 रनों की अहम साझेदारी की।