India News (इंडिया न्यूज), ICC Chairman Proposed Two Tier Test Cricket: जब से जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बने है, तब से ही वैश्विक क्रिकेट में बड़े बदलाव की आहट आने लगी थी। अब यह आहट साफ सुनाई देने लगी है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ट क्रिकेट को 2 स्तरों में बांटा जा सकता है। जय शाह ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक की, जिसमें संभवत: एक साल के भीतर और अधिक टेस्ट सीरीज पर चर्चा हुई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखने आए रिकॉर्ड दर्शकों को देखते हुए इस नए विचार पर विचार किया जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पांच मैचों के दौरान कुल 8,37,879 लोग मैच लाइव देखने आए थे।

दो स्तरों पर खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट

2-स्तरीय प्रारूप में मौजूदा समय की शीर्ष टीमों को पहली सूची में रखा जा सकता है। पहली सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को शामिल किया जा सकता है। वहीं, जो टीमें अपने टेस्ट रिकॉर्ड के लिए नहीं जानी जाती हैं, उन्हें दूसरे स्तर यानी दूसरी सूची में रखा जा सकता है। इनमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को भी शामिल किया जा सकता है।

पूरे 5 साल बाद और बड़े कोहराम के लिए हो जाए तैयार…कोविड से दोगुना ताकतवर है ये HMP वायरस, भारत समेत इन 5 देशों में पसारे पैर

2016 में उठाया गया था मुद्दा

इस प्रारूप के तहत लेवल-1 की टीमें आपस में भिड़ सकती हैं, जबकि लेवल-2 की टीमें एक-दूसरे केआमने-सामने होंगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस नए नियम में प्रमोशन और डिमोशन जैसा कोई नियम शामिल किया जाएगा या नहीं। इस विचार पर विचार करने का मुद्दा 2016 में उठाया गया था। लेकिन कम प्रसिद्ध टीमों के विरोध के कारण तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस विचार को खारिज कर दिया था।

दुनिया भर में ऐसे ब्रॉडकास्टर हैं जो पहले से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, लेकिन इस बीच भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर बड़ी टीमें बड़ी टीमों का ज्यादा बार सामना करेंगी तो इससे टेस्ट क्रिकेट को बचाने में मदद मिलेगी।

Varanasi News: सांसद रोजगार मेले में 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार की सौगात! जानें कितनी रहेगी पैकेज