इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: 

ICC Test Rankings : आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान नुकसान हुआ है। वह 763 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर चले गए हैं। तो वहीं भारतीय स्पीन गेंदबाज अश्विन 840 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं आलराउंडर रैंकिंग में भारतीय स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा दुनिया के नंबर-2 आलराउंडर बन गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन को भी मिला फायदा (ICC Test Rankings )

न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर है। और यहां अब तक तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेल चुकी है। वहीं भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले काइल जेमीसन को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। और काइल जेमिसन 776 अंक के साथ अब गेंदबाजों में 9वें स्थान पर आ गए हैं। पहले काइल जेमिसन 15वें स्थान पर थे। तो आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 पॉइंट के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार हैं।

केन विलियमसन को भी हुआ एक स्थान का नुकसान (ICC Test Rankings )

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वह दूसरे स्थान से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं इसका फायदा आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मिला है। स्मिथ 891 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तो इंग्लैंड के जो रूट 903 पॉइंट के साथ नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर बरकरार हैं। कोहली के 775 और रोहित के 805 पॉइंट हैं।

Also Read : Anil Kumble Statement टीम से अलग होना केएल राहुल का फैसला, पंजाब करना चाहता था रिटेन

Connect With Us : Twitter Facebook