India News (इंडिया न्यूज), RCB Crazy Fan: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले एक फैन का बड़ा बयान वायरल हो रहा है। यह बयान आरसीबी की एक दीवानी फैन का है, जिसने टीम के चैंपियन न बनने पर तलाक लेने की बात कही है। ऐसा बयान वायरल करने वाली आरसीबी की यह दीवानी फैन एक महिला है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। वह इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। आरसीबी के 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचने से उसके फैंस की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं।

‘RCB अगर फाइनल नहीं जीती तो पति को तलाक दूंगी’

वायरल हो रअ ही आरसीबी की दीवानी महिला फैन धमकी दे रही है। आरसीबी के मैच के दौरान उसने स्टेडियम में एक पोस्टर लहराकर पूरी दुनिया को बताया कि अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीतती तो वह अपने पति को तलाक दे देगी। अब सवाल यह है कि इस वायरल तस्वीर और उस पर लिखे बयान का सच क्या है? क्या वाकई वह महिला आरसीबी के फाइनल नहीं जीतने पर अपने पति को तलाक दे देगी?

वायरल बयान देने वाली महिला एक वीडियो क्रिएटर

टीवी 9  की एक रिपोर्ट के मुताबिअ क ‘महिला न सिर्फ आरसीबी की दीवानी फैन है, बल्कि वह एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर भी है। उसका चिरैया नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है। उसने इंस्टाग्राम पर अपना ब्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें वह स्टेडियम में वही पोस्टर लहराती नजर आ रही है, जिस पर लिखा है कि अगर आरसीबी फाइनल नहीं जीतती है तो वह अपने पति को तलाक दे देगी।’

रोहित शर्मा की जगह पर हुआ टेस्ट टीम में चयन, लेकिन बुरी तरह फ्लॉप हुआ भारतीय कप्तान, इंग्लैंड दौरे पर कटेगा पत्ता?

आरसीबी का चौथा फाइनल

गौरतलब है कि आरसीबी फैन्स पिछले 18 सीजन से एक अदद ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। और, इस बार उस इंतजार के खत्म होने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है। आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी का चौथा फाइनल होगा। इससे पहले उसने साल 2009, 2011 और 2016 में 3 और फाइनल खेले थे। लेकिन तीनों ही मौकों पर उसे रनर अप बनकर संतोष करना पड़ा था। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इतिहास पलटकर अपना पहला आईपीएल खिताब चूमना चाहेगी। जैसा कि उसके फैन्स भी चाहते हैं।

गरीब देशों की मदद करने वाला UN हुआ कंगाल…ट्रंप और चीन ने मिलकर किया बुरा हाल, हाथ फैलाने को मजबूर हुए महासचिव गुटेरेस