INDIA NEWS: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का फाइनल क्रिकेट के सुनहरे दौर की यादें ताजा करने वाला है। रायपुर के एसवीएनएस स्टेडियम में रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने होंगे, और इस मुकाबले में दो दिग्गज – सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा – फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपनी कप्तानी का जलवा दिखाएंगे।
इंडिया मास्टर्स का शानदार सफर
IML 2025 के ग्रुप स्टेज में इंडिया मास्टर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपने अभियान की शुरुआत उन्होंने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हराकर की। इसके बाद इंग्लैंड मास्टर्स पर 9 विकेट और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
हालांकि, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, लेकिन टीम ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से हराया और ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रही। सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की चुनौती
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ लगातार जीत दर्ज की, लेकिन श्रीलंका और इंडिया मास्टर्स के खिलाफ हार ने उनके सफर को कठिन बना दिया।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स पर 29 रन की जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाया, जहां उन्होंने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
तेंदुलकर बनाम लारा – फिर जगेगी पुरानी यादें
IML 2025 के ग्रुप स्टेज में सचिन तेंदुलकर ने आराम किया था, जिससे फैंस को उनकी और ब्रायन लारा की क्लासिक टक्कर देखने को नहीं मिली। लेकिन अब फाइनल में दोनों महान बल्लेबाज आमने-सामने होंगे, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक बन जाएगा।
फैंस को 90 के दशक और 2000 के दशक की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता फिर से देखने को मिलेगी, जब तेंदुलकर और लारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते थे।
कहां देखें IML 2025 फाइनल?
क्रिकेट प्रेमी इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स (HD और SD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर शाम 7 बजे देख सकते हैं। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।