India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:मुम्बई इंडियंस ने अपने होमग्राउंड वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 19 वें ओवर में हरा दिया। मगर टीम की जीत से कुछ देर पहले ऐसा ड्रामा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया।कल यानी 17 अप्रैल को मुम्बई और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको माथा पिटने पर मजबूर कर दिया। मुम्बई ने इस मैच को बिना किसी खास परेशानी की जीत ली पर एक खिलाड़ी के साथ-साथ अंपायरों ने भी नियमों की धज्जियां उड़ा दी। जिसके चलते बीसीसीआई को भी फजीहत को सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब मजाक बने।

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए 163 रनों का साधारण लक्ष्य मुम्बई के सामने रखा जिसे मुम्बई ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। मगर लक्ष्य के बिल्कुल नजदीक पहुंचकर मुम्बई के साथ अजीबोगरीब ड्रामा हुआ। ये ड्रामा मैच के 18वें ओवर में हुआ जब हैदराबाद के तेज गेंदबाज इशान मलिंगा गेंदबाजी कर रहे थे। मलिंगा के ओवर शुरू होने से पहले मुम्बई को जीत के लिए 18 गेंदों में सिर्फ 2 रन का जरूरत थी।

DRS लेकर मैदान छोड़ डगआउट पहुंच गए नमन

इस ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने एक रन लिया। अब मुम्बई को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी लेकिन अगली गेंद पर कप्तान हार्दिक पांडया आउट हो गए। नए बल्लेबाज नमन धीर ने अगली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं ले पाए। ओवर की पांचवी गेंद पर नमन के खिलाफ गेंदबाज ने एलबीडब्लयू की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। इसपर बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और मामला थर्ड अंपायर के पास चला गया। जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चला तो पता चल गया कि नमन आउट हैं। ये देखकर नमन बिना अंपायर के अनुमति के पवेलियन लौट गए।

नियम की उड़ाई धज्जिया

यहीं पर नमन ने नियम तोड़ दिया और अंपायर ने भी गलती कर दी। हुआ कुछ यूं कि नमन बिना अंपायर के अनुमति के बड़े स्क्रीन पर देखकर खुद ही चलते बने और बाउंड्री पार कर डगआउट में पहुंच गए। अगले बल्लेबाज मिचेल सैंटनर भी क्रिज पर बैटिंग करने के लिए आ गए। मगर नमन ने यही पर नियम का उल्लंघन कर दिया। नियम यह कहता है कि जबतक अंपायर का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता तबतक बल्लेबाज मैदान में ही रहेगा। हैरानी तब हुआ जब ऑन-फील्ड अंपायर और फीर्थ अंपायर ने भी उन्हें नहीं रोका। इस घटना के बाद अंपायर से लेकर लीग संचालक तक ही फजीहत हुई।

मालामाल हो जाएंगे हरियाणा के गुरुद्वारे, CM नायब सैनी ने खोल दिया खजाना, खबर जानकर उड़ जाएंगे होश

इन देसी मसालों से करें बॉडी का ज़बरदस्त डिटॉक्स! बिना दवा के होगी अंदर से सफाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल