India News (इंडिया न्यूज), Ind-Nz First Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पूरी भारतीय टीम 46 रनों पर सिमट गई है। गुरुवार को शुरू हुए मैच में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड की जबरदस्त बॉलिंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारतीय टीम के पहले 6 बल्लेबाज केवल 34 रन ही जोड़ सके।
धाराशाही हुई भारतीय बल्लेबाजी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने सभी को चौका कर रख दिया है। भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए हैं, पंत ने 49 गेंदों पर 20 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम है, जिन्होंने 13 रन बनाए हैं। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक के सामने टिक नहीं सका।
भारत में पहली बार होगा खो-खो विश्व कप, 24 देश लेंगे हिस्सा
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा पांच विकट मैट हेनरी ने लिए हैं। हेनरी ने 13।2 ओवर में केवल 15 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपनी शिकार बनाया है। वहीं विलियम ओ’रूर्के ने 12 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। इसके अलावा एक विकेट टिम साउथी ने अपने नाम किया है।
भारत का सबसे कम स्कोर
अगर हम टेस्ट मैचों में भारत के सबसे कम स्कोर की बात करें तो वो 36 है। दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में खेलते हुए बनाया था। इसके अलावा 1974 में इंग्लेंड के खिलाफ (42) रन बनाए थे। वहीं अगर हम भारत में ही खेले गए मैचों की बात करें तो भारत का सबसे कम स्कोर (75) रन है, जो 1987 दिल्ली में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा 1999 में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 83 रन बनाए थे।