IND-SL 3rd T-20: भारत अपना आखिरी और फाइनल मुकाबला खेलने राजकोट के मैदान पर उतरी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। आज का मैच भारत के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आज भारत जीत जाती है तो भारत के नाम जो रिकॉर्ड है वह कायम रहेगा। आपको बता दें की भारत 2009 से श्रीलंका के खिलाफ एक भी होम सीरीज नहीं हारी है। इस लिहाज से आज का मैच भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अब जानते है आज के प्लेइंग 11, अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने पिछले मैच वाली टीम ही उतारी है। इस मैच के लिए भारत ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है की आखिरी मुकाबले में भी संजू सैमसन और हर्षल पटेल को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। आज के मैच में भारत की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, इशान किशन , सूर्य कुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या , अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, यूजी चहल, और उमरान मलिक शामिल है।
भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का ये आखिरी मुकाबला है। अभी दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर इस सीरीज के रोमांच को बनाए रखा है।