IND-SL 2nd T-20: भारत और श्रीलंका के बीच आज होने वाले मुकाबले में संजू सैमसन और हर्षल पटेल को जगह नहीं मिली है। संजू की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है। वह इस मैच से अपना टी-20 डेब्यू कर रहे है। टीम में हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिला है। श्रीलंकाई टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।
दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आपको बता दें की दूसरा मुकाबला पुणे में शाम 7 बजे शुरु होगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और डीजनी प्लस हौटस्टार पर होगा।
तीन मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। पिछले मुकाबले मे भारत को 2 रन से जीत मिली थी। पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका 160 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी। पिछले मैच में दीपक हुड्डा को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया था। दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली थी।