नई दिल्ली (IND vs AUS 2nd Test: India lead 2-0 in Border-Gavaskar Trophy): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। यह लगातार दूसरी बार है जब भारत ने तीसरे दिन ही टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले, पहले टेस्ट मैच में भी भारत ने तीन दिनों में ही ऑस्ट्रेलिया को हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया था।

  • तीसरे दिन का खेल
  • 95 की स्कोर पर गिरे चार विकेट
  • जड्डू का एक बार चला जादू

तीसरे दिन का खेल

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने 61/1 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने आज ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। आज कंगारूओं को पहला झटका ट्रैविस हेड के रूप में लगा। हेड 43 के स्कोर पर अश्विन का शिकार बने। इसके बाद स्मिथ भी केवल 9 रन के स्कोर पर अश्विन की फिरकी में फंस गए। महज 25 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया खेल में वापस नहीं आ पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाए इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास 1 रन की बढ़त पहले पारी से थी इस वजह से भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए महज 115 रन बनाने थे जिसे भारत ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

95 की स्कोर पर गिरे चार विकेट

ऑस्ट्रेलिया की हालात का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि 95 की स्कोर पर कांगारूओं ने अपने चार विकेट गंवा दिए। सबसे पहले अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन ने अपना विकेट गंवाया। इसके बाद मैट रेनशॉ 2 रन की स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब शून्य पर जडेजा का शिकार बने, इसके बाद कप्तान पैट कमिंस भी शून्य के स्कोर पर अपना विकेट खोया।

जड्डू का एक बार फिर चला जादू

सर जडेजा ने आज अपनी गेंदबाजी के दम पर अकेली ही ऑस्ट्रेलिया को ऐसी पटखनी दी कि दोबारा ऑस्ट्रेलिया खेल में वापस नहीं आ सकी। जडेजा ने ना सिर्फ अपना 12 वां 5 विकेट हॉल पूरा किया बल्कि आज जडेजा ने 7 विकेट लेकर भारत को आसान और एक तरफा जीत की ओर मोड़ दिया। यह जडेजा का अब तक का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी पारी में जडेजा ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नेथन लायन, और मैथ्यू कुह्नमन्न को आउट किया।

ये भी पढ़ें :- IND W vs ENG W: इंगलैंड ने रोका भारत का विजय रथ, भारत को 11 रनों से हराया