इंडिया न्यूज:(India vs Australia 3rd Test) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 1 मार्च यानी आज से शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ की गैर-मौजूदगी में पैट कमिंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे वहीं, टीम इंडिया के तरफ से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।
ड्रेसिंग रूम के सामने पीतल की घंटी लगी
इस टेस्ट मैच की खास बात यह है कि इस मैच की शुरुआत इंदौर के होलकर स्टेडियम में घंटी बजाकर की जाएगी। बता दें, इस टेस्ट मैच के लिए खास कर के होलकर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने एक बड़ी पीतल की घंटी लगाई गई है। गौरतलब है कि इसे पहले होलकर स्टेडियम में घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परम्परा नहीं थी, लेकिन लार्ड्स लंदन और ईडन गार्डन कोलकाता सहित कई स्टेडियम में घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परम्परा है।जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अब होलकर स्टेडियम में इस परंपरा को शुरु कर दिया है।
टेस्ट कप्तान की प्रतिमा का होगा अनावरण
बता दें, इंदौर स्टेडियम में टॉस के तुरंत बाद , दोनों टीम के कप्तानों, एमपीसीए के पदाधिकारी संजय जगदाले और रिचर्ड होलकर की मौजूदगी में भारत के पहले टेस्ट कप्तान स्व. सी.के. नायडू की प्रतिमा का आज अनावरण भी किया जाएगा। और इसके बाद इस प्रतिमा को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में रख दिया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नाथन लायन, एम. कुन्हैनमेन।
Also Read: तेल कंपनियों ने जारी किए मार्च के पेट्रोल-डीजल के आज के दाम, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स