स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (IND vs AUS 3rd Test Preview: Victory in the third Test means seize of the Border-Gavaskar Trophy) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत कल मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित होलकर स्टेडियम में होने जा रही है। भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में जीत का मतलब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजय बढ़त और ट्रॉफी पर कब्जा करना है। चार मैचों में सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
- केएल राहुल के खेलने पर संदेह
- गिल को मिल सकता है मौका
- संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल के खेलने पर संदेह
भारतीय ओपनर और बल्लेबाज केएल राहुल के खराब फॉर्म के चलते टीम में उनकी जगह पक्की होने पर संदेह है। कोच राहुल द्रवीड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए कल के मैच के लिए प्लेइंग 11 को सेलेक्ट करना आसान नहीं होगा। एक तरफ केएल का खराब फॉर्म और दूसरी तरफ सीरीज जीतने का प्रेशर, यह दोनों ही मुशकिल प्रश्न बनकर कोच और कप्तान के सामने बने हुए हैं। पहले टेस्ट मैच में भारत ने सिर्फ एक पारी ही खेली थी जिसमें राहुल ने सिर्फ 20 रन ही बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में राहुल ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हुए थे।
गिल को मिल सकता है मौका
भारत के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। गिल ने भारत के लिए वनडे मैच में कई शानदार पारियां खेली है जिसकी वजह से गिल को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ का ऑवर्ड भी दिया था लेकिन इसके बावजूद शुभमन गिल को पहले और दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। खराब फॉर्म के बावजूद बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के स्क्वाड के लिए के एल राहुल का नाम शामिल किया था। वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए तीसरे टेस्ट में जीत का मतलब ट्रॉफी पर कब्जा है, ऐसे में राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल करना किसी रिक्स से कम नहीं।
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल या शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज या जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें :- FIFA Best Player 2023: मेसी मैजिक की कायल दुनिया, एम्बाप्पे को वोटों में भी हराया, जीता फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवॉर्ड