India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025, IND vs AUS:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नॉकआउट चरण में पहुंच गई है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच आज (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच (5 मार्च) को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अब तक बारिश से प्रभावित रहा है। कुल तीन मैचों का फैसला नहीं हो सका।
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, अगर सेमीफाइनल में वाकई बारिश होती है, तो मैच को उसी दिन पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ, तो मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रिजर्व डे पर रोका गया था। दोनों सेमीफाइनल के साथ ही आईसीसी ने फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा है।
वहीं सवाल ये भी उठ रहा है किअगर रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मैच का नतीजा नहीं आता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंची?आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो ग्रुप स्टेज में जो टीम टॉप पर होगी वो अगले राउंड में पहुंचेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर थी। अगर मैच नहीं होता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो जाएगा।
करीब 25 साल बाद होगी ये चीज
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 2 मैच जीते जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक जीता। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। नॉकआउट मुकाबलों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैच जीते हैं। भारत ने 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में भिड़ेंगी।
देश में कितने अमीर और कितने गरीब हैं! जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए बाबा बागेश्वर
MP Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, मार्च के शुरू होते ही बर्फबारी ने ढाया कहर, बढ़ी ठंड