India News ( इंडिया न्यूज़ ), World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पिच को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे है। पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ‘औसत’ रेटिंग दी है। इससे पहले नेपोलियन ने बताया था कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी भारत की हार का कारण इस पिच को बताया था।
बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी। इस मुकबाले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में जीत हासिल कर ली। वहीं पिच को लेकर ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी खबर के मुताबिक आईसीसी ने विश्व कप के पांच मैचों की पिचों की रेटिंग की है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
राहुल द्रविड़ ने भी पिच को जिम्मेदार ठहराया
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी फुटबॉल टीम को फाइनल मैच में पिच को नष्ट करने की चुनौती दी थी. एथलीट के मुताबिक, मुख्य कोच ने कहा था कि उम्मीद है कि हमें टर्नओवर नहीं मिलेगा क्योंकि हम हार गए। यदि हम स्पिनरों को घुमाते हैं तो हम जीतते हैं।’ हमने पहले 10 गैजेट्स रणनीति से जीत हासिल की, लेकिन फाइनल में यह काम नहीं आई।
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को रेटिंग देते हुए इस बात की पुष्टि की है कि पिच ‘अच्छी’ नहीं थी। जानकारों की माने तो दिन के शुरुआत में पिच काफी हद तक सहीं रही, लेकिन जैसे ही दिन ढ़लने लगा और मैदान में औस आने लगी तो भारतीय टीम के पास आखिर में गेदबाजी के दौरान करने के लिए कुछ खास नहीं बचा
ये भी पढ़े:
- ASTRA Awards-Jawan: शाहरुख की जवान को ASTRA अवार्ड 2024 में किया गया शामिल
- Israel Hamas War: नेतन्याहू की हिजहबुल्ला को धमकी, कहा- उत्तरी गाजा जैसा हाल करेंगे
- Sukhdev Singh Gogamedi: ऐप से मिलती है सारी जानकारी, सुपारी से…