India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS World Cup 2023 Final: ICC विश्व कप 2023 का आज फाइनल है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस महा मुकाबले पर पूरे देश की नजरे टिकि हैं। बॉलिवुड से लेकर राजनीति जगत भी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह वर्ल्ड कप का मुकाबला देखने अहमदाबाद पहुंचने वाले है। वहीं इस महा मुकाबले को देखने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री सह रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस की उपस्थित  रहेंगे।

पहुंचेंगे 100 से ज्यादा वीआईपी

अहमदाबाद में होने वाले इस विश्व कप फाइनल को देखने 100 से अधिक वीवीआईपी पहुंचेंगे। मालूम हो कि जिनमें 8 से ज्यादा राज्यों के सीएम शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस व ऑस्ट्रेलियाई डेलीगेट्स भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे।  साथ ही सिंगापुर के राजदूत, अमेरिका के राजदूत एरिक गैसेट्टी, यूएई के राजदूत भी मुकाबला देखने जाएंगे। वहीं उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल भी परिवार के साथ पहुंचेंगे। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी इस मुकबाले को देखने पहुंचेगे।

सुप्रीम कोर्ट,  हाई कोर्ट के जज और राजनेता भी देखेंगे मुकाबला

भारत की मेजबानी में हो रहे इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी जाएंगे। इसके अलावा भारत के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। इनमें खास तौर पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहुंचेगे। इसके अलावा फिल्म जगत की भी कई हस्तियां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महा मुकाबले में शिरकत करने वाली हैं।

Also Read: