इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (IND vs AUS WTC Final 2023) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। मैच इंग्लैड के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिया है। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के खिलाड़ी बालासोर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्‌टी बांधकर उतरे।

 

लाबुशेन 26 रन और स्टीव स्मिथ 2 रन पर नाबाद

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन के समाप्त होने तक दो विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 26 रन और स्टीव स्मिथ 2 रन पर नाबाद हैं। वहीं डेविड वार्नर 43 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने ओपनर उस्मान ख्वाजा (0 रन) को आउट किया।

भारतीय गेंदबाजों का दिखा दबदबा

पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के उपर दबाव बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए हैं। शमी-सिराज की जोड़ी ने स्विंग से अपना जलवा दिखाया और चौथे ओवर की चौथी बॉल पर टीम को पहली सफलता मिल गई। यहां सिराज ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा। 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद वार्नर-लाबुशेन के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को शार्दूल ठाकुर ने तोड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।