India News (इंडिया न्यूज), IND vs BAN: भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ीयों की पहचान देश-विदेश में है। अपने प्रदशर्न से लोगों के दीलों में जगह बनाने वाले कई खिलाड़ी अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने चेन्नई पहुंच रहे हैं। इस मैच की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। टेस्ट रीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली चेन्नई पहुंच चुके हैं। पहले भी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे थे। चेन्नई एयरपोर्ट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रोहित शर्मा के चेन्नई पहुंचने का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि भारतीय कप्तान कल रात चेन्नई पहुंचे। साथ हीं ऐसा कहा जा रहा कि विराट कोहली लंदन से सीधा चेन्नई पहुंचे हैं। इससे पहले भी कई बार विराट कोहली लंदन में स्पॉट किए गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ढाई महीने बाद आएंगे नजर

19 सितंबर से चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी काफी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए प्रैक्टिस कैंप काफी अहम हो जाएगा। जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद अब वापसी कर रहे हैं। बुमराह करीब ढाई महीने बाद मैदान पर नजर आएंगे। गौरतलब है कि टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने सिर्फ चेन्नई टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया है।

Cristiano Ronaldo ने रचा एक और इतिहास, सोशल मीडिया पर पूरे किए इतने बिलियन फॉलोअर्स

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन।

स्मृति मांधना ने किंग खान संग ऑन स्क्रीन ढाया कहर, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे