India News (इंडिया न्यूज़), IND vs BAN World Cup 2023: विश्व कप में भारत को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। ये मैच 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया इस समय काफी शानदार लय में नजर आ रहीं है। उसने विश्व कप में अभी तक तीन मैच खेले हैं। वहीं तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। बात करें बांग्लादेश की तो, उन्हें 3 में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखे शाकिब अल हसन
एक स्टार खिलाड़ी फिट हो गया है जो हाल ही में चोटिल हुआ था। ये खिलाड़ी भारत-बांग्लादेश मैच में खेलता हुआ नजर आ सकता है। भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बांग्लादेश के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। शाकिब अल हसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी। मामूली क्वाड टियर का सामना करने वाले शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच से दो दिन पहले 45 मिनट तक बल्लेबाजी की।
काफी मजबूत होगी बांग्लादेश की टीम
बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में अपने ओवरों का कोटा पूरा करने के तुरंत बाद शाकिब को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था। शाकिब की वापसी से बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत होगी। क्रिकबज की रिपोर्ट कि माने तो, प्रैक्टिस सेशन के बाद शाकिब अल हसन को कोई दर्द महसूस नहीं हुआ है। वहीं बांग्लादेश टीम प्रबंधन के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि फिलहाल शाकिब अल हसन को कोई दर्द नहीं है और हमारे लिए इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है? हम सभी चिंतित थे कि बल्लेबाजी या विकेट के बीच दौड़ने के बाद उनका दर्द बढ़ेगा या नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि, शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
ये भी पढ़े:
- Cricket World Cup 2023: विश्वकप में हुआ दूसरा उलटफेर,…
- Cricket World Cup 2023: स्कॉट एडवर्ड्स के पारी के…