इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है। भारत ने इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर इस सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
अब कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि इंग्लैंड का उनके ही घर में सूपड़ा साफ़ किया जाए। रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 14 टी-20 मुकाबले जीत चुके हैं। जो कि एक रिकॉर्ड है। आज तक दुनिया के किसी भी कप्तान ने लगातार इतने टी-20 मुकाबले नहीं जीते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 49 रन से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया था।
इंग्लैंड को होगी वापसी की उम्मीद
हालांकि तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम वापसी कर सकती है। क्योंकि इंग्लैंड विश्व की बेहतरीन टीमों में से एक है। आप उसे ज्यादा समय तक शांत नहीं रख सकते। भारत की तरह ही इंग्लैंड की टीम भी शानदार वापसी के लिए जानी जाती है।
अब देखना यह होगा कि भारत इस मैच को जीतकर इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करता है या इंग्लैंड इस मैच को जीतकर अपना सम्मान कायम रखती है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाएंगे। इसलिए तीसरे मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी सम्भावना है।
हालांकि इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन
ये भी पढ़ें : दूसरे टी-20 से पहले विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ की निगरानी में जमकर किया अभ्यास
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगा भारत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube