India News (इंडिया न्यूज),IND vs ENG:भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। बता दें मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाई। वहीं जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रन पर ही सीमट गई।
इंग्लैंड ने किया गेंदबाजी का फैसला
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रर्दशन कर इंग्लैंड के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 102 रनों की पारी खेली। वहीं कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 78 रनों की पारी खेली। पांचवें नंबर पर उतरे केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में सस्ते में आउट हो गए, लेकिन पहले गिल और कोहली ने भारत को संभाला, फिर शुभमन ने श्रेयस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शुभमन और श्रेयस जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लग रहा था कि टीम 400 रन के स्कोर तक पहुंच पाएगी, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा। पांचवें नंबर पर उतरे राहुल ने भी इस मैच में अपना दम दिखाया, लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। निचले क्रम के बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे सके, लेकिन भारतीय टीम 350 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए राशिद के अलावा मार्क वुड ने दो विकेट लिए, जबकि साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
214 रन ही बना सकी इंग्लैंड की टीम
जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 214 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
पदोन्नति पर 7 साल बाद याचिका दायर करना पड़ा भारी, HC ने खारिज की याचिका, कही ये बड़ी बात
टैक्स के बाद आम आदमी के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट, ये चीजें हुई सस्ती