India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में 434 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। शृंखला का चौथा मैच भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में खेला जाएगा। सीरीज के चौथे मैच को लेकर बड़ी खबर आई है।
जसप्रीत बुमराह को आराम
लगातार तीन टेस्ट मैच खेल चुके टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज को चौथे मैच में आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए रांची में खेले जाने वाले चौथे मैच रेस्ट कर सकते हैं। इससे पहले बुमराह को तीसरे मैच में आराम देने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में उनको चौथे में आराम दिया जा सकता है।
Test Cricket: जानें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक किन टीमों ने किया सबसे कम स्कोर
केएल राहुल की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से तीसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे हालांकि, अब खबर आई है कि वें चोट से उबर चुके है और जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। ऐसे में वें रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
यह भी पढें:
IND vs ENG: तमाम आलोचनाओं के बावजूद बेहतर कप्तान हैं Rohit Sharma, जानिए क्या है वजह?