India News (इंडिया न्यूज), IND vs ING: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। आज यानी 25 फरवरी को चौथे टेस्ट का तीसरा दिन है। रांची में खेले जा रहे इस मैच के दौरान जब भारत अपने अंतिम दो विकेट तलाश रहा थी उसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने युवा क्रिकेटर सरफराज को फिल्डिंग के दौरान हेलमेट न पहने के दौरान नाराजगी जाहिर की और डांट लगाई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 47वें ओवर में कप्तान ने सरफराज को जो डीप में फिल्डिंग कर रहे थे, को लॉन्ग ऑन से सिली मिड-ऑफ पर फिलडिंग के लिए बुलाया। इस दौरान उन्होंने बड़ा जोखिम लेने की कोशिश की। सरफराज ने फैसला किया कि वह हेलमेट पहने बिना क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करेंगे। जैसे ही उन्होंने अपने कप्तान को समझाने की कोशिश की, रोहित उनके पास आए और उन्हें गंभीर गलती करने से चेतावनी दी और बताया कि यह कितना खतरनाक है।

इस दौरान अंपायर कुमार धर्मसेना ने भी कहा, ‘नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते,’ यह बताते हुए कि नजदीकी स्थिति में फिल्डिंग करते समय हेलमेट अनिवार्य है।

इस दौरान रोहित को कहते सुना गया कि ‘ओए, हीरो नहीं बनने का’। रोहित के इस पर डांट लगाने के केवल दो गेंदों के बाद ही बशीर का एक रक्षात्मक शॉट जमीन से बाहर चला गया और सरफराज के हेलमेट पर लगा। हालांकि यह उतना ताकत के साथ नहीं मारा गया था।

1998 में, दुनिया ने भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा को खो दिया जब एक पुल शॉट उनके सिर पर लगा। लांबा, जो बिना हेलमेट के शॉर्ट लेग पर फिल्डिंग कर रहे थे, गेंद सर पर लगी और कोमा में चले गए।