India vs Kuwait Football, SAFF Championship Final 2023: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को करारी मात देकर खिताब को अपने नाम कर लिया है। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। उसके 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी। ऐसे में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ।

नौ बार चैंपियन बना भारत

जानकारी के लिए बता दें इस जीत के साथ ही उसने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा।भारत को यह जीत गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दिलाई। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया।

पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत

खिलाड़ी प्रदर्शन
सुनील छेत्री गोल
संदेश झिंगन गोल
लालियानजुआला चांगटे गोल
उदांता सिंह गोल नहीं कर पाए
सुभाशीष बोस गोल
महेश सिंह गोल

कुवैत

खिलाड़ी प्रदर्शन
मोहम्मद अब्दुल्ला गोल नहीं कर पाए
फवाज गोल
अहमद गोल
अब्दुल अजीज गोल
शबीब गोल
खालिद गोल नहीं कर पाए

 

ये भी पढ़ें – पानी की बाल्टी में डुबोकर मासूम की हत्या, बेटे को झूले में सुलाकर पड़ोस में गई थी मां