India News (इंडिया न्यूज़), IND vs MAL Final: आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में भारत का सामना मलयेशिया से है। भारतीय टीम चौथी बार यह खिताब जीतने उतरी है, जबकि मलयेशिया कभी यह खिताब नहीं जीत पाया है। हालांकि, टीम पांच बार तीसरे स्थान पर रह चुकी है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत और मलयेशिया के बीच एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खिताबी भिड़ंत की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल पहले क्वार्टर का खेल जारी है।
अनुराग ठाकुर और स्टालिन भी रहेंगे मौजूद
भारत और मलयेशिया के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल देखने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई के स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
स्टार्टिंग लाइन अप
भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह।
मलयेशिया: हफीजुद्दीन ओथमान, मुजाहिर अब्दु, मरहान जलील, अशरन हमसामी, फैजल सारी, रजी रहीम, फैज जली, अज़ुआन हसन, अबू कमाल अजराई, नजमी जाजलान, अमीरुल अजहर।