India News (इंडिया न्यूज़), IND vs NEP Asia Cup: एशिया कप के पांचवे मुकाबले में आज 4 (अगस्त) भारत और नेपाल आमने-सामने हैं। मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। करो या मरो मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में सप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। भारत को अगर सूपर 4 में जगह बनाना है तो किसी भी किमत पर आज का मैच जीतना होगा।

भारत एशिया कप के 16वें संस्करण का अपना दूसरा मैच खेल रहा है। अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने एक अंक पाकिस्तान के साथ साझा किया, क्योकी मैच बारिश के कारण पहली पारी के बाद रद्द करना पड़ा। वहीं अपने पहले मैच में नेपाल को पाकिस्तान से 138 से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

यह भी पढ़ें-IND vs NEP Asia Cup 2023 Live Update: नेपाल की शानदार शुरुवात , भारत ने दो ओवर में दो कैच छोड़े