India News (इंडिया न्यूज), INDW vs NEPW Women Asia Cup 2024: एशिया कप के लीग के आखिरी मैच में भारत की महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ 82 रनों की जीत दर्ज की है। महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप चरण के ग्रुप ए में टीम इंडिया अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर है। बता दें कि भारत पहले ही एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।

नेपाल के खिलाफ इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाल की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 96 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही नेपाल आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

भारत की गेंदबाजों ने दिखाया दम

गेंदबाजी में टीम इंडिया को पहली सफलता अरुंधति रेड्डी से मिली जिन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही 7 रन के स्कोर पर समझाना खडका को पवेलियन भेज दिया। उनके बाद बीच के ओवरों में दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने नेपाल की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति ने लिए, जिन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। रेणुका सिंह ने भी एक विकेट लेकर अपना नाम दर्ज कराया।

 

Ind vs Sri: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

महिला एशिया कप के ग्रुप ए में भारत को जगह दी गई थी। टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतकर एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के अलावा ग्रुप ए से पाकिस्तान भी टॉप-4 में पहुंच गया है। सेमीफाइनल मैच अभी तय नहीं हुए हैं, क्योंकि ग्रुप बी के 2 मैच अभी बाकी हैं। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। फिलहाल ग्रुप बी में दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है।

IPL 2025: इस टीम के कोच बनेंगे युवराज सिंह! सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश