India News (इंडिया न्यूज), IND vs NZ Test Squad: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को को उपकप्तान बनाया गया है। इनके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के साथ आकाश दीप को भी टीम में मौका मिला है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराया था। अब वह न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है।

बल्लेबाजी-गेंदबाजी का मजबूत संयोजन

बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिख रहा है। रोहित के साथ विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं। चयनकर्ताओं ने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर भी भरोसा जताया है। साथ ही टीम इंडिया ने ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। उनके साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी टीम का हिस्सा हैं। आकाश दीप ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की थी। इसके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है।

‘मुझे बस प्यार चाहिए’, सानिया मिर्जा को फिर पाकिस्तान में मिल गया इश्क? जाने किससे करेंगी दूसरी शादी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

भारत को बड़ा झटका, Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी अहम टेस्ट से बाहर, जानें वजह