India News (इंडिया न्यूज़), Ind vs Pak, दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आज 12वां मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हो रहा है। इसके साथ ही बता दे कि आज का मैच पूरे देशवासियों के लिए काफी खास है क्योंकि आज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है। ऐसे में इस मैच को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां भी स्टेडियम में पहुंच रही है।

प्रेगनेंसी रुमर्स के बीच पति को सपोर्ट करने पहुंची अनुष्का

टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए जहां बड़े से बड़ा सितारा पहुंच रहा है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी शामिल है। मैच में पहुंचने के लिए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर भी सपोर्ट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी।

एक्ट्रेस ने सचिन तेंदुलकर के साथ दिया पोज

वही मैच शुरू होने से पहले फ्लाइट में सफर करने के दौरान एक्ट्रेस टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक से भी मिली। जिसकी तस्वीर आप सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए काफी तेजी से वायरल हो रही है।

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

मैच की धूम के बीच सचिन तेंदुलकर भी सुबह की फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। वही सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सचिन मीडिया से बात करते हुए देखे जा सकते हैं इस दौरान वह कहते हैं, ‘मैं टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए यहां हूं, उम्मीद है हमें वह रिजल्ट मिलेगा जो हम सभी चाहते हैं’

आखिर में बता दे कि आज का मैच हर मामले में बेहतरीन होने वाला है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करते हुए भी नजर आएंगे।

 

ये भी पढे़: