India News(इंडिया न्यूज), Ind vs Pak: भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतकर खुद को वर्ल्ड चैम्पियन साबित किया और अब वर्ल्ड चैम्पियंस लीग में भी भारत का जलवा देखने को मिला है। खैर ये तो जाहिर है कि भारत वाकई में नंबर वन है। कल पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर हराने का श्रेय बहुत से खिलाड़ियों को जाता है लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैच का रुख ही बदल दिया था। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि किसके बल्ले ने जादू चलाया और ट्रॉफी को घर लाने में अधिक योगदान दिया।

IND-C vs PAK-C: युवराज सिंह की सेना बनी WCL की विजेता, पाकिस्तान चैंपियंस का फिर टूटा सपना

अंबाती रायडू बने मैन ऑफ द मैच

बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का सामना करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था, ऐसे में ओपनिंग करने का मौका पाने वाले अंबाती रायडू ने शुरुआती ओवरों से ही स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। पहले 6 ओवरों के बाद इंडिया चैंपियंस टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन पहुंच गया था। अंबाती रायडू को गुरकीरत सिंह मान का अच्छा साथ मिला, जिसमें दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। रायडू ने इस मैच में 30 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं।

Donald Trump Rally Gunfire: ट्रंप पर गोली चलाने वाले की हो गई पहचान, सामने आई आरोपी की तस्वीर

भारत ने पाकिस्तान को दी मात

फाइनल मैच में अपनी शानदार पारी के लिए रायडू को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस की टीम ने 108 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, यहां से कप्तान युवराज सिंह ने यूसुफ पठान के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। यूसुफ जहां 16 गेंदों पर 30 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए, वहीं युवराज अंत तक नाबाद रहे और मैच खत्म करके ही लौटे।