India News (इंडिया न्यूज),Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी में कल 23 फरवरी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। बता दें 19 फरवरी को चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ। अभी तक टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। भारत अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 60 रनों से हरा कर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूवात की। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।
दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
23 फरवरी को होने वाले महामुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। इसके साथ ही फैंस भी इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं। दोनों टीमें इस मुकाबले में अपना पूरा दमखम लगाएंगी।
लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। यह ऐसा झटका है जिसे संभालना भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान से मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका क्यों लगा।
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। लेकिन यह मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है। दरअसल टीम को ऐसा झटका लगा है कि टीम के आगे बढ़ने की संभावना कम ही है। दरअसल टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेलने वाला है। इस खिलाड़ी से टीम ही नहीं बल्कि फैंस को भी काफी उम्मीदें थीं। फैंस इस खिलाड़ी के खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ये खिलाड़ी होगा बाहर
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे, दरअसल ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे, उनकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था। वहीं अभी भी उम्मीद है कि पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा। जब तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी। अब देखना ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिलता है या फिर वो चोट के चलते बाहर ही रहेंगे।
Lucknow Car Fire Breaking: लखनऊ में बीच सड़क चलती कार बनी आग का गोला। India News